देवास और मंदसौर में मिले एक-एक पॉजिटिव मरीज, कलेक्टर ने तत्काल लगाया कर्फ्यू
मंदसौर/देवास ,11 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों और इससे होने वाली मौत की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। इंदौर में देर रात कोरोना से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। इनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है, इसी के साथ इंदौर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया है।
मंदसौर शहर में आखिरकार कोरोना वायरस ने दस्तक दे ही दी। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 2 बजे पहुंची रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने तत्काल कर्फ्यू लगा दिया। युवती 6 अप्रैल से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर है। वह पुणे से मंदसौर पहुंची थी। इसके बाद युवती के नगर पालिका कॉलोनी और रामटेकरी स्थित निवास की एक-एक गली पूरी तरह बंद कर दी गई है।
रात में ही कलेक्टर मनोज पुष्प ने कर्फ्यू की घोषणा कर गोल चौराहा और राम टेकरी क्षेत्र के कुछ हिस्से को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है। प्रशासन ने युवती व परिवार के संपर्क में आए 24 लोगों को पहले से ही चिन्हित कर रखा है। आज लगभग 24 सैंपल भेजे जाएंगे।