November 23, 2024

देर रात को भोपाल से आई राहत भरी खबर, 65 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नैगेटिव, 139 की रिपोर्ट का अब भी इंतजार

रतलाम,28 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना जांच के लिए जिले से भेजे गए ब्लड सैम्पल्स में से 65 मरीजों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को देर रात को प्राप्त हुई। राहत की बात ये है कि ये सभी रिपोर्ट्स नैगेटिव आई हैं। जिले से भेजे गए सैम्पल्स में से करीब 75 संदिग्धों की रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है। इनका इंतजार किया जा रहा है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 65 ब्लड सैम्पल्स की रिपोर्ट भोपाल एम्स से देर रात को जिला प्रशासन को मिली थी। उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम की स्थिति के मुताबिक जिले से कुल 392 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल्स जांच को लिए भेजे गए थे। इनमें से 234 मरीजों की रिपोर्ट्स सोमवार शाम तक मिल चुकी थी। इनमें से 221 सैम्पल्स नैगेटिव पाए गए थे,जबकि पाजिटिव पाए गए सैम्पल्स की संख्या तेरह थी। देर रात को 65 और नैगेटिव रिपोर्ट्स आ जाने से अब कुल नेगेटिव सैम्पल्स की संख्या 286 हो गई है। इस तरह अब कुल 93 सैम्पल्स की रिपोर्ट आना शेष है। इसके अलावा रिजेक्ट किए गए सैम्पल्स की संख्या 46 है। इस तरह अब कुल 139 सैम्पल्स की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

You may have missed