main

देरी से शुरु हुई अभिभाषक संघ निर्वाचन की मतगणना

दोपहर बाद से आना शुरु होंगे परिणाम

रतलाम,26 जुलाई (इ खबरटुडे)। निरन्तर वर्षा के चलते जिला अभिभाषक संघ निर्वाचन की मतगणना करीब पैतांलिस मिनट की देरी से शुरु हुई। मतगणना के परिणाम दोपहर बाद से आना शुरु होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,मतगणना का काम दोपहर पौने बारह बजे शुरु हो पाया। निर्वाचन अधिकारी ने अभिभाषकों की मौजूदगी में मतपेटियों की सील तोड कर मत बाहर निकाले और मतों के पचास पचास के बण्डल बनाए गए। इसके बाद मतों की गिनती का काम शुरु हुआ। सबसे पहले कार्यकारिणी के नौ पदों के लिए मतगणना प्रारंभ की गई।
उल्लेखनीय है कि जिला अभिभाषक संघ के चुनाव में अध्यक्ष सचिव समेत कुल पन्द्रह पदों के लिए निर्वाचन हो रहे है। अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष संजय पंवार और एसएन जोशी में सीधा मुकाबला है,वहीं सचिव पद के लिए वर्तमान सचिव दीपक जोशी और सुनील जैन के बीच मुकाबला हो रहा है।

Back to top button