दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,13 वाहन बरामद
रतलाम,12अप्रैल (इ खबरटुडे)।स्टेशन रोड पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल की है। वाहन चोरी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 13 दुपहिया वाहन बरामद किए है, इनमें रतलाम सहित उज्जैन से चोरी किए वाहन भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार आरोपी वाहन चोरी कर उन्हे काटकर वाहनों के पार्टस कबाड़ा बाजार एवं अन्य स्थानों पर बेच देते थे। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर उनसे वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पता करने का प्रयास कर रही है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा और एएसपी प्रशांत चौबे ने पुलिस नियंत्रण कक्ष पर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि वाहन चोरी के आरोप में एडमिन नायडू पिता टोन नायडू 26 वर्ष निवासी कालिका माता मंदिर क्षैत्र, ऋषिराज पिता गोपालसिंह कछावा 20 वर्ष निवासी इंद्रलोक नगर, अर्जुन पिता कैलाशचंद्र सोलंकी 22 वर्ष निवासी कालिका माता मंदिर के पीछे और इंद्रेश पिता मदनलाल जोशी निवासी ग्राम बाजनखेड़ा को गिरफ्तार किया है।
ऐसे पकड़ाए आरोपी
एसपी अविनाश शर्मा ने बताया कि शहर में लगातार दुपहिया वाहन चोरी होने पर सीएसपी एस.डी.मूले के निर्देशन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। सोमवार को सालाखेड़ी क्षैत्र में पुलिस की वाहन चैंकीग चल रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर बैठकर जा एडमिन और अर्जुन को रोककर जब बाइक के दस्तावेज मांगे तो वे नहीं दिखा पाए, वहीं बाइक के चैसिस नम्बर और नम्बर प्लेट की भी जब जांच की गई तो वे रजिस्ट्रेशन से नहीं मिले, वहीं दूसरी बाइक पर बैठकर जा रहे इंद्रेश और ऋषिराज भी बाइक के दस्तावेज नहीं दिखा पाए । उनके नम्बर कौ भी रजिस्ट्रेशन से मिलान नहीं हुआ। इस पर बाइक चोरी की शंका में पुलिस ने चारों आरोपियों को थाने लेकर आई और पुछताछ शुरु की।
एसपी ने बताया कि पुलिस पुछचाछ में आरोपियों ने वाहन चोरी करने की बात कही। उनसे दोनों मोटर साइकल सहित चोरी के कुल 13 दुपहिया वाहन जब्त किए गए।