January 26, 2025

दीपावली के मौके पर हुई प्रत्याशी की घोषणा,रतलाम से प्रेमलता दवे होंगी कांग्रेस प्रत्याशी,कुल 29 प्रत्याशियों की सूचि घोषित

Congress-Logo

नई दिल्ली/भोपाल/रतलाम,7 नवंबर (इ खबरटुडे)। रतलाम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर सारी अटकलों पर आज विराम लग गया। कांग्रेस ने दीपावली के मौके पर दूसरी लिस्ट घोषित की,जिसमें कुल 29 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। रतलाम से प्रेमलता दवे को उम्मीदवार बनाया गया है,जबकि आलोट से मनोज चावला को टिकट दिया गया है। रतलाम से प्रेमलता दवे की उम्मीदवारी से अब मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है,जबकि आलोट में बगावत के स्वर मुखर होने लगे है।
कांग्रेस ने दीपावली के दिन दूसरी सूची जारी की। इसमें कुल 29 नाम घोषित किए गए है। रतलाम से प्रेमलता दवे तो आलोट से मनोज चावला को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं मन्दसौर से पूर्व मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेन्द्र नाहटा को मैदान में उतारा जा रहा है। उज्जैन उत्तर से राजेन्द्र भारती व उज्जैन दक्षिण से राजेन्द्र वशिष्ठ को उम्मीदवारी दी गई है। इन्दौर एक से प्रीति अग्रिहोत्री और इन्दौर चार से सुरजीत सिंह चढ्ढा को टिकट दिया गया है।
पूरी लिस्ट यहां देखें-

 

You may have missed