दिव्य भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कल शोभायात्रा के साथ
धानमण्डी से निकलेगी शोभायात्रा,रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य क्षमाराम जी करेंगे भागवत पाठ
रतलाम,28 नवंबर (इ खबरटुडे)। स्थानीय बडा रामद्वारा में 6 दिसम्बर तक चलने वाले दिव्य भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कल 29 नवंबर को भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। इस शोभायात्रा में श्रीमद् भागवत जी और रामस्नेही संप्रदाय सींथल के संप्रदायाचार्य क्षमाराम जी समेत बडी संख्या में श्रध्दालु जन सम्मिलित होंगे।
बडा रामद्वारा के महन्त श्री गोपालदास जी ने बताया कि शोभायात्रा धानमण्डी स्थित राठौड समाज के चारभुजानाथ मन्दिर से दोपहर बारह बजे प्रारंभ होगी। यह भव्य शोभायात्रा धानमण्डी से नाहरपुरा,कालेजरोड, नगर निगम से रामबाग और कालिका माता होते हुए रामद्वारा पंहुचेगी,जहां रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य श्री क्षमाराम जी व्यासपीठ पर आरुढ होंगे।
दिव्य भागवत ज्ञानयज्ञ 6 दिसम्बर तक चलेगा,जिसमें प्रतिदिन आचार्य श्री के मुखारविन्द से भागवत पाठछ होगा। महन्त श्री गोपालदास जी ने बताया कि भागवत कथा प्रतिदिन प्रात: ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक होगी। उन्होने नगर के समस्त धर्मप्रेमी महिला पुरुषों से आग्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।