December 24, 2024

दिल्ली सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित किया, स्कूल के बाद 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर बंद

cinemaa

नई दिल्ली,12 मार्च (इ खबर टुडे )। दिल्ली में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। सरकार ने दिल्ली के सभी सिनेमा हॉल्स और ऐसे स्कूल-कॉलेज (जिनकी परीक्षाएं नहीं चल रही हैं), उन्हें 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा की। उपराज्यपाल के साथ मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है।

इस तरह दिल्ली हरियाणा के बाद कोरोना को महामारी घोषित करने वाला दूसरा राज्य बन गया है। भारत में अब तक कुल 73 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं और केरल में इसके सबसे ज्यादा मरीज हैं।

दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों, कालेजों, सिनेमा हालों और अन्य पब्लिक इकट्ठा होने वाली बड़ी जगहों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। इसकी घोषणा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

दिल्ली में इससे निबटने के लिए पर्याप्त इंतजाम मौजूद हैं। इसके पहले हरियाणा जैसे राज्यों में भी इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को ही कोरोना वायरस को एक वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था।

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए पर्याप्त इंतजाम होने का दावा किया है। एम्स और एक अन्य अस्पताल में कोरोना के जांच की व्यवस्था की गई है जबकि मरीजों को आइसोलेशन में रखने और उकी देखभाल के लिए लगभग 25 जगहों पर व्यवस्था कर दी गई है। सरकार ने कहा है कि अगर आवश्यकता पड़ती है तो इसके लिए और भी इंतजाम किए जाएंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds