दिग्विजय सिंह ने पीएम पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, फिर दी सफाई
नई दिल्ली,08सितम्बर(इ खबर टुडे) कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है और इस बार तो उन्होंने पीएम मोदी को लेकर एक आपत्तिजनक फोटो भी डाली। ट्वीट करते ही यह वायरल हो गया और उसके बाद उन्होंने यह ट्वीट हटा दिया।
मामला गर्माता देख दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने साफ लिखा है वो ट्वीट मेरा नहीं है। मेने केवल इतना लिखा था कि वो मुर्ख बनाने में माहिर है। ऐसा लिखना आपत्तिजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी का ट्वीट शेयर करना उसका प्रचार करना नहीं है।
खबरों के अनुसार दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को अपनी वॉल पर एक मीम शेयर किया। इसमें पीएम की तस्वीर के साथ उनके समर्थकों का जिक्र करते हुए आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया था।
इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि यह मेरा नहीं है लेकिन मैं इसे पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पा रहा हूं। उन्होंने इसे बनाने वाले से माफी मांगते हुए लिखा है कि मैं इससे जुड़े व्यक्ति से माफी मांगता हूं, लेकिन वो बेवकूफ बनाने में माहिर है। ट्वीट को देखकर लोग भड़क गए दिग्विजय उनके निशाने पर आ गए। इसके बाद उन्होंने इसे हटा दिया।