November 23, 2024

दान दाताओं के सहयोग से चलायेगें दिनदयाल अंत्योदय रसोई योजना- कलेक्टर

योजना के संचालन में व्यवधान नहीं होने देगें

 

रतलाम ,13 जुलाई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने दिनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के संचालन में स्पष्ट किया कि योजना के संचालन में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं होने देगें। उन्होने बैठक में मौजूद अधिकारियों से प्रतिदिन दिनदयाल अंत्योदय रसोई योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों और प्रति व्यक्ति होने वाले व्यय की पड़ताल की।

कलेक्टर ने कहा कि शासकीय तौर पर दिये जाने वाली सहायता के अतिरिक्त जो अन्य राशि व्यय होना सम्भावित हैं उसका प्रबंधक दान-दाताओं से किया जाकर दिनदयाल अंत्योदय रसोई योजना को नियमित रूप से चलाया जायेगा और हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे दान-दाताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क कर आवश्यक सहयोग लिया जाना चाहिए। समाज में ऐसे तमाम सारे दान-दाता मौजूद हैं जो गरीबों की मदद करने के लिये सहज तैयार होते है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सिर्फ सलाह न दे बल्कि बेहतर तरीके से कार्य करके दिखायें।

जिला आपूर्ति अधिकारी आर.सी.जांगड़े ने बताया कि ईधन के व्यय में मितव्ययता के लिये गौ-गैस की उपलब्धता एक अच्छा विकल्प हो सकता है। योजना में गौ-गैस की उपलब्धता कराकर खर्च कम किया जायेगा। क्रियान्वयन एजेंसी अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि वे होने वाले खर्च में नेगोसिएशन करे किन्तु मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जायेगा। समिति के सदस्य मनोहर पोरवाल ने सुझाव दिया कि योजना के लिये सब्जी मण्डी के आड़तियों से चर्चा कर दान की व्यवस्था की जा सकती है।

 

बैठक क दौरान महापौर डाॅ.सुनीता यार्दे, निगम आयुक्त एस.के.सिंह, मण्डी अध्यक्ष प्रकाश भगौरा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अमरसिंह मोरे, सहायक आयुक्त नगर निगम आदि उपस्थित रहे।

You may have missed