mainझाबुआब्रेकिंग न्यूज़

दादा की हत्या करने वाले पोते को आजीवन कारावास

झाबुआ04 मई (इ खबरटुडे)।दादा की हत्या करने वाले पोते को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। ज़िला न्यायाधीश श्यामकांत कुलकर्णी ने सुनाई गुरुवार को यह सजा सुनाई। जानकारी के अनुसार 60 साल के मोहनसिंह हटिला की पोते रूपेश ने कुल्हाड़ी से दर्जनों वार करके हत्या कर दी थी।

रानापुर थानाक्षेत्र के गांव टांडी में 25 फरवरी 2016 को यह घटना हुई थी। पोते ने दादा की गर्दन, दोनों हाथ और दोनों पैर अलग कर दिए थे। रूपेश नशे का आदी था। दादा ने उसे 3 दिन से घर मे बंद करके रखा था। इस वजह से उसने गुस्से में नृशंस हत्या कर दी थी। अभियोजन की और से पैरवी उप संचालक के एस मुवेल और ए डी पी ओ अनिल चौहान ने की।

Back to top button