November 23, 2024

दशहरे पर प्रण किया दिपावली पर बहनों को देंगे शौचालय का उपहार

ग्राम रामसरा में कलेक्टर ने शौचालय बनाने के लिए किया प्रेरित

उज्जैन 22 अक्टूबर(इ खबरटुडे) । आज किसी भी समाज में बहन-बेटियों को बड़े सम्मान और इज्जत के साथ देखा जाता है। किसी के द्वारा बहन- बेटियों के साथ छोड़-छाड़ करने पर गर्दन तक काट देते है। मगर उनके सम्मान में दोहरा बर्ताव क्यों ? एक तरफ तो उनके सम्मान के लिए जी जान लगा देते है वहीं दूसरी तरफ बाहर खुले में शौचालय जाने के लिए मजबुर कर देते हैं। जबकि शासन शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रूपये प्रोत्साहन राषि दे रहीं है। यह बात कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने ग्राम रामसरा में यहाॅ के नागरिको से कहीं। कलेक्टर ने कहा कि इस गाॅव में 80 शौचालय स्वीकृत किये है। क्या गाॅव के नागरिकों में इतना साहस नहीं है कि वे आगे आकर अपनी बहन बेटियों को शौचालय का उपहार दे सकें।

यह सुन गाॅव के सभी युवा व बुजूर्गो ने एकमत होकर कहा कि हम आपको दिपावली पर 10 दिसम्बर को आमंत्रित करेगें और बताएगें कि बहन बेटियों के सम्मान को लेकर गाॅव कितना चिन्तित है।

कर्ज और बटवारें से परेषान होकर कीटनाषक पी लिया
मंगलवार रात घटिट्या के ग्राम रूणजी में किसान हरीसिंह पिता निर्भय सिंह ने खेत पर जाकर कीटनाषक पी लिया। गुरूवार को जिला प्रषासन के आला अधिकारी किसान के घर पहुॅचकर उनके परिवार के सदस्यों से मिलें। उज्जैन आयुक्त रविन्द्र पस्तोर ने परिवार के सदस्यों से कहा कि प्रषासन हर तरह से आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। मौके पर उपस्थित कलेक्टर कियावत ने एसडीएम एसआर सोलंकी को निर्देष दिए कि परिवार को अन्य व्यवसाय के लिए पशुषेड और बकरी व भैंस पालन के प्रकरण बनाकर स्वीकृत करें।

प्रषासन के अधिकारी खेड़ा जमुनिया के करन पिता केसरसिंह घर भी पहुॅचे। यहाॅ करनसिंह ने 13 अक्टूबर को कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार के सदस्यों से मिलकर हरसंभव आर्थिक मदद करने की बात कहीं। गाॅव के नागरिको ने बिजली की समस्या से भी अवगत कराया। कलेक्टर ने मौके से ही विद्युत विभाग के अधिकारी फोन कर निराकरण करने के निर्देष दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रूचिका चैहान, अपर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंषी, तराना एसडीएम शाष्वत मीणा तहसीलदार मौजूद रहें।

You may have missed