mainइंदौरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

दवा फैक्टरी में आग, फंसे 40 मजदूरों को बाहर निकाला

इंदौर,30 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित देवास नाका के पास स्थित दवाई फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पास ही में बनी पापड़ बनाने की फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बड़ी मशककत के बाद आग पर काबू पाया, फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के देवास नाका का है, जहां तड़के अचानक दवाई फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग ने विकराल रूप लिया और पास की एक और फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया।

फैक्टरी में मौजूद चौकीदार ने पुलिस और दमकल को आग की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने प्रयास किया। वही कारखाने में 40 मजदूर सो रहे थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद फैक्टरी से बाहर निकाला गया। फैक्टरी में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया है, फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button