January 1, 2025

दरवाजे पर खाने की प्लेट रख देती थी पत्नी, कमरे में 2 दिनों बाद मृत मिले अपर कलेक्टर

postmodam

भोपाल,12 अगस्त (इ खबर टुडे)। भोपाल के बाग सेवनिया इलाके में अपर कलेक्टर की मौत से सनसनी फैल गई। घर में पत्नी और बेटा मौजूद था। हैरानी की बात यह है कि शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या की जांच कर रही है।

अपर कलेक्टर का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। इसके चलते कई दिनों से बातचीत नहीं हुई। जब दो दिन तक दरवाजे पर रखी खाने की थाली नहीं उठाई तो पत्नी ने आवाज लगाई, अंदर से आवाज नहीं आई तो पता चला। इसके बाद पत्नी से पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर जाकर देखा तो शव पड़ा मिला।

दरअसल, अपर कलेक्टर रक्षाबंधन के बाद से ड्यूटी पर नहीं गए थे। घर की पहली मंजिल पर उनका शव मिला। परिवार के लोगों के अनुसार, लखन सिंह टेकराम को शराब पीने की आदत थी। उन्होंने दो दिन से खाना भी नहीं खाया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल, पुलिस का मानना है कि उनकी हार्टअटैक से भी मौत हो सकती है।

पत्नी अपने मूक-बधिर बच्चे के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी। लखन सिंह फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे। उनके बीच बातचीत भी नहीं होती थी। पत्नी खाने की प्लेट दरवाजे पर रख देती थी। दो दिन से लखन ने खाने की प्लेट नहीं उठाई। जब पत्नी ने लखन का मोबाइल किया लेकिन वह बंद आ रहा था। इसके बाद उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। फिर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया और अंदर जाकर देखा तो लखन मृत हालत में मिले।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds