January 26, 2025

त्रिवेन्द्रम राजधानी से टकराया ट्रक,ड्राईवर की मौके पर मौत,यात्री सुरक्षित,रेल यातायात बाधित

train

रतलाम,18 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। त्रिवेन्द्रम से हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को आज तडके एक ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रक ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक की टक्कर से राजधानी के दो कोच पटरी से उतर गए,लेकिन ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित है। इस दुर्घटना की वजह से मुंबई दिल्ली के बीच रेल यातायात काफी समय तक बाधित रहा।
रेलवे के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार,यह दुर्घटना थांदला रोड और मेघनगर रेलवे स्टेशनों के बीच एलसी गेट न.61 पर सुबह पौने सात बजे हुई। बताया जाता है कि ट्रक क्र.जीजे-05/ बीटी 7236 रेलवे क्रासिंग को तोडता हुआ वहां से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस क्र.12431 के बी-7 और बी-8 कोच से टकराया। इस दुर्घटना में जहां ट्रक ड्राईवर सलीम की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं ट्रेन के दोनो कोच पटरी से उतर गए। हांलाकि इस दुर्घटना में ट्रेन के यात्रियों को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई।
दुर्घटना के बाद राजधानी के दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों के यात्रियों को अन्य डिब्बों में सवार कराकर दोपहर साढे ग्यारह बजे आगे के लिए रवाना कर दिया गया। इस दुर्घटना के कारण मुंबई दिल्ली के बीच का रेल यातायात बाधित रहा। रेलवे के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुबह 9.40 पर अप लाईन का यातायात बहाल कर दिया गया था। जबकि डाउन लाइन को साढे ग्यारह बजे प्रारंभ किया गया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मण्डल रेल प्रबन्धक आरएन सुनकर समेत मण्डल के समस्त वरिष्ट अधिकारी घटनास्थल पर पंहुच गए थे। दुर्घटना के चलते राजधानी एक्सप्रेस करीब साढे चार घण्टे रुकी रही। इस दौरान अन्य गाडियों को भी अन्यान्य स्टेशनों पर रोका गया था। रेल प्रशासन ने इन गाडियों के यात्रियों के लिए भोजन व पानी इत्यादि की व्यवस्था भी करवाई।

You may have missed