January 8, 2025

त्यौहारों को  शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शांति समिति की बैठक 26 सितम्बर को

रतलाम,23 सितम्बर(इ खबरटुडे)। अनुविभागीय अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि आगामी दिवसों में आने वाले त्यौहार दिनांक 01 अक्टूबर नवदुर्गा, 11 अक्टूबर विजयादषमी, 12 अक्टूबर मोहर्रम एवं 30 अक्टूबर को दीपावली त्यौहारों को आपसी भाई-चारे एवं सद्भाव से मनाये जाकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शांति समिति की बैठक 26 सितम्बर को शाम 5ः30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिसमें समस्त विभाग प्रमुखों को उपस्थित रहने हेतु निर्देषित किया है।
जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 29 सितम्बर को

अग्रणी जिला प्रबंधक के.के.सक्सेना ने बताया कि 27 सितम्बर को कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक नवीन सभागृह जिलाधीष कार्यालय रतलाम में दोपहर 3 बजे आयोजित की जायेगी।

 

उन्होने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री जन धन योजना की बैंक वाईज समीक्षा, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याय योजना, हथकरघा विभाग की योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मत्स्य पालन योजना, पषु चिकित्सा-गौ संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्टेण्डअप इंडिया योजना इत्यादि बिन्दुओं पर समीक्षा की जावेगी। साथ ही विभाग प्रमुखों को नियत समय एवं दिनांक पर उपस्थित रहने हेतु निर्देषित किया है।

You may have missed