November 9, 2024

त्योहार के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेनें

रतलाम16 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। त्योहार के दौरान यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर व भगत की कोठी के बीच द्वि-साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन का परिचालन अक्टूबर मध्य से नवंबर के बीच किया जाएगा। 19 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 08243 हर सोमवार, मंगलवार को बिलासपुर से सुबह 6.20 बजे रवाना होगी। ट्रेन रतलाम मंडल के सीहोर, शुजालपुर, बेरछा, उज्जैन एवं नागदा स्टेशनों से होते हुए शाम पांच बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 08244 की शुरुआत 22 अक्टूबर से 7 नवंबर तक हर शनिवार व गुरुवार को भगत की कोठी से रात 10.05 बजे होगी। ट्रेन नागदा, उज्जैन, बेरछा, शुजालपुर व सिहोर होते हुए 12.45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। ट्रेन में तीन सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, सात स्लीपर व छह सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

बिलासपुर-बीकानेर के बीच भी ट्रेन

इसी तरह बिलासपुर से बीकानेर के बीच भी विशेष गाड़ी चलेगी। 08245 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। ट्रेन हर गुरुवार एवं शनिवार को बिलासपुर से शाम 6.20 बजे चलेगी। यह रतलाम मंडल के सीहोर, शुजालपुर, बेरछा, उज्जैन एवं नागदा स्टेशनों से होती हुई 09.50 बजे बिकानेर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 08246 वापसी में 19 अक्टूबर से 7 नवंबर तक हर शनिवार एवं सोमवार को बीकानेर से 11.30 बजे चलेगी। नागदा उज्जैन, बेरछा, शुजालपुर, सीहोर होते हुए रात 12.45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। ट्रेन में तीन सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, सात स्लीपर तथा छह सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

इंदौर-राजेंद्रनगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 19 अक्टूबर से

रतलाम। आगामी दशहरा व दीपावली त्योहार पर यात्रियों की सुविधा तथा स्पेशल ट्रेनों की मांग के मद्देनजर पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर-राजेंद्रनगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पूर्णतः आरक्षित होगी। यह विशेष ट्रेन होगी। इसमें किराया विशेष शुल्क के साथ देय होगा।

पीआरओ जेके जयंत ने बताया कि ट्रेन संख्या 09305 इंदौर-राजेंद्रनगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 19 अक्टूबर से 23 नवंबर तक इंदौर से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5.05 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09306 राजेंद्रनगर-इंदौर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक राजेंद्रनगर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3.20 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जोनपुर सिटी, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा, दानापुर व पटना जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 09305 इंदौर-राजेंद्रनगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन की बुकिंग गुरुवार से प्रारंभ हो गई -निप्र

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds