January 28, 2025

तोमर की सभा में कोठारी की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय,कोठारी ने कहा घर बैठने को मजबूर किया गया

himmat

रतलाम,18 नवंबर (इ खबरटुडे)। चुनावी दौर में भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है। रविवार को आयोजित केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की चुनावी सभा में म.प्र.वित्त आयोग के अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। श्री कोठारी ने अपनी नाराजगी को मीडीया के सामने खुलकर व्यक्त भी किया। उन्होने कहा कि उन्हे घर बैठने के लिए मजबूर किया गया है।

श्री कोठारी ने अपने निवास पर मीडिया से चर्चा में कहा कि वे 50 वर्षों से पार्टी का कार्य कर रहे हैं ,लेकिन आज परिस्थितियां ऐसी बना दी गई है कि घर बैठने के लिए मजबूर कर दिया गया है । भाजपा की रविवार को सभा के लिए उन्हें कॉल सेंटर से फोन आया था । श्री कोठारी ने कहा कि वे इतने जूनियर भी नहीं है । पार्टी के किसी पदाधिकारी या उम्मीदवार ने उन्हें फोन नहीं किया। ऐसे में वे कैसे सभा में जा सकते हैं । उन्होंने मीडिया से चर्चा में यह भी कहा कि सैलाना में श्रीमती संगीता चारेल से फोन पर बात कर मुख्यमंत्री ने उन्हें नाम वापसी के लिए मनाया,लेकिन इसका श्रेय यहां कोई और ले रहा है। यहां पार्टी गौण हो गई है ,वह भोपाल जाकर मुख्यमंत्री ,प्रदेश अध्यक्ष ,संगठन मंत्री सभी से मिलेंगे और स्थानीय परिस्थितियों से अवगत कराएंगे।

You may have missed