January 26, 2025

तेलंगाना में टीआरएस नेता नारायण रेड्डी की पत्‍थर से पीट-पीटकर हत्‍या

lathi se maar

तेलंगाना,06 नवम्बर(इ खबरटुडे)। तेलंगाना में एक कथित राजनीति हत्‍या का मामला सामने आया है। यहां के विकाराबाद में टीआरएस नेता नारायण रेड्डी की कथित तौर पर पत्थर ये पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस हत्‍या का शक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर है।

यही वजह रही कि घटना के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नेता के समर्थकों द्वारा पीटा गया। घायल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि मामले में अभी तक कोई आपराधिकत केस दर्ज नहीं हुआ है।

टीआरएस नेता का शव मंगलवार सुबह बरामद हुआ। खबर मिलते ही रेड्डी के समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के दो कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

You may have missed