December 28, 2024

तेन्दूपत्ता की बिक्री से राज्य सरकार को मिलेंगे 1200 करोड़

logo NEW

तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बाँटा जायेगा करीब 500 करोड़ का बोनस

भोपाल,08 जनवरी(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में वर्ष 2017 में 22 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता के संग्रहण का अनुमान है। संग्रहीत मानक बोरा की बिक्री से राज्य सरकार को करीब 1200 करोड़ रुपये की आय होगी। इसमें से राज्य सरकार करीब 500 करोड़ रुपये तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस के रूप में वितरित करेगी।

प्रदेश में संग्रहण किये जाने वाले 22 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता के लिये 30 नवम्बर तक ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गयी थी। प्राप्त निविदा दरों का वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार की अध्यक्षता में गठित अंतर्विभागीय समिति द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है।

तेन्दूपत्ता का लक्ष्य 22 लाख मानक बोरा है। इसमें 937 लॉट होते हैं, जिनके लिये निविदाएँ आमंत्रित की गयी थीं। निविदाएँ 926 लॉट के लिये मिली हैं। समिति ने 849 लॉट की प्राप्त निविदा को स्वीकृति दे दी है। इन लॉटों से 1073 करोड़ 42 लाख रुपये विक्रय मूल्य मिलेगा। शेष रही 88 लॉट की निविदा के लिये अगले चक्र में कार्यवाही की जायेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds