January 26, 2025

तीन साल की बच्ची के मुंह में रखकर सुतली बम जलाया, हालत गंभीर

merth

लखनऊ,09 नवंबर (इ खबरटुडे)।उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक तीन साल की बच्ची के मुंह में सुतली बम दागने का मामला सामने आया है। उसकी हालत बेहत नाजुक है। मुंह में 50 टांके लगाए गए हैं। आरोपी गांव का ही एक युवक है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।पुलिस के मुताबिक, घटना मिलाक गांव के दौराला रोड की है। बच्ची के पिता शशि कुमार ने शिकायत में कहा कि मंगलवार को उनकी बेटी को गांव में ही रहने वाला हरपाल खिलाने ले गया। इसके बाद उसने बच्ची के मुंह में सुतली बम डाल कर उसमें आग लगा दी।

You may have missed