January 24, 2025

तीन दिन पूर्व मिली लाश का मामला पुलिस ने सुलझाया

WhatsApp Image 2018-08-01 at 3.53.56 PM

रतलाम,03 सितम्बर(इ खबरटुडे)। जिले के बड़ावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है ।पुलिस के अनुसार मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31अगस्त को थाना बड़ावदा के ग्राम मांगरोला एंव हिंगोरिया के मध्य मेंवर पिता मॉगु के खेत के पास मृतक परमानंद पिता अमृतराम निवासी पिरहिगॉरिया की लाश की सूचना प्राप्त हुई थी।पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया था । मृतक की शार्ट पी.एम रिपोर्ट से गला दबाने से मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई । इस पर थाना बड़ावदा पर धारा 302 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना के दौरान मृतक परमानंद को रात्रि में कमल एंव प्रकाश के साथ आखरी बार देखे जाने की जानकारी सामने आई।

इस पर पुलिस ने प्रकरण के संदेही आरोपीयान की तलाश करते दोनो संदेही को ग्राम मामटखेड़ा से गिरफ्तार कर पुछताछ की गई । प्रकरण के आरोपी कमल एंव प्रकाश द्वारा बताया गया उनके द्वारा घटना दिनांक की रात्रि 11.00 बजे तक मृतक परमानंद के साथ शराब पी।

इस दौरान परमानंद द्वारा गॉली गलौच कर प्रकाश के घर पर कमल का आना जाना एंव अवैध संबंध की बात कही जाने से दोनो के द्वारा गमछे से परमापंद का गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन से हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया है

You may have missed