तिल गुड खाया और फिर खेले गिल्ली डण्डा
मकर सक्रान्ति का पर्व उत्साह से मना
रतलाम,14 जनवरी(इ खबरटुडे)। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का पर्व मकर सक्रान्ति पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सक्रान्ति की परंपरा के अनुसार तिल गुड बांटा गया और शहर के मैदानों पर गिल्ली डण्डे की धूम मची रही।
सक्रान्ति के पर्व पर तिलगुड बांटने और खाने की परंपरा है। मराठीभाषी परिवारों में लोग अपने से बडों से तिलगुड मांगते है और मराठी में कहा जाता है तिल गुड खाओं और मीठा बोलो।
देश के अन्य हिस्सों में जहां सक्रान्ति के मौके पर पतंगबाजी की जाती है,रतलाम में कई दशकों से सक्रान्ति के मौके पर गिल्ली डण्डे का खेल खेला जाता है। शहर के तमाम मैदानों पर सुबह से गिल्ली डण्डे की धूम मची हुई थी। दूरस्थ कालोनियों और गली मोहल्लों में भी जमकर गिल्ली डण्डा खेला गया।