ताल में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई
रतलाम,25 अप्रैल(इ खबरटुडे)।आगामी 29 अप्रैल को जिले के ताल में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान-निकाह योजना सामूहिक विवाह आयोजन के लिए कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौपे हैं। आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सम्मिलित होंगे। जारी आदेश के अनुसार सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसडीएम आलोट रंजीत कुमार तथा तहसीलदार ताल सुश्री स्वाति तिवारी बनाए गए हैं।सीईओ जिपं सोमेश मिश्रा को विवाह में शामिल जोड़ो को प्रदान की जाने वाली सामाग्री के वितरण का दायित्व सौपा गया है। मुख्यमंत्री के रूट की जांच हेलीपेड निर्माण, मंच सुरक्षा, ट्रेफिक व्यवस्था, विवाह स्थल के रास्तों की मैपिंग, पार्किंग तथा मंच निर्माण का कार्य अतिरिक्त पुलीस अधीक्षक राजेश सहाय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण जावेद शकील को सौपा गया है। कार्यक्रम स्थल का नक्शा बेरीकेडिंग, स्टालों का निर्धारण, मंच व्यवस्था, पार्किंग में प्रकाश व्यवस्था व पीए सिस्टम का कार्य अतिरिक्त पुलीस अधीक्षक राजेश सहाय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण जावेद शकील तथा एसडीएम रंजीत कुमार करेंगे। कारकेट की तैयारी एवं कार्यक्रम पूर्व रिहर्सल कार्य रक्षित निरीक्षक पुलीस लाईन के एस कंवर को सौपा गया है। रास्ते में रूकने वाले स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रेफिक व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी यातायात अमरसिंह बघेल को दायित्व सौपा गया हैं।
सभा स्थल पर मुख्यमंत्री को प्राप्त होने वाले आवेदनों को लेने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को ड्यूटी लगाने एवं आवेदन संधारण उपरान्त पंजीबद्ध कर शासन एवं संबंधित विभाग को भेजने की कार्यवाही परियोजना अधिकारी शहरी विकास एस कुमार करेंगे। प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम रतलाम को वी आई पी की लोकेशन की जानकारी के साथ अपडेट रहने का कार्य सौपा गया हैं। कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को व्यवस्थित रूप से बैठाना तथा सभा समाप्ति सुरक्षित रूप से बाहर निकालना एवं आपदा की स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक सैनिकों की उपस्थिति का कार्य डिस्ट्रीक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड आर.एस खीची का सौपा गया है। कार्यक्रम स्तर पर विद्युत व्यवस्था की जांच, विद्युत सप्लाई का निरंतर रहना तथा वाहनों के प्रवेश के दौरान विद्युत लाईन टुटे नहीं की जवाबदारी अधीक्षक यंत्री बी.एल चौहान को सौपी गई है।
कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताल में वी आई पी हेतु आवश्यक व्यवस्था का कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे का सौपा गया है। मंच पर वी आई पी हेतु पेयजल एवं अन्य व्यवस्था, हवाई पट्टी, सर्किट हाउस एवं कारकेट में भोजन, नाश्ता एवं पेजयल, हेलीकाप्टर क्रू की व्यवस्था, जिला आबकारी अधिकारी यू.एस जावा करेंगे। अतिथियों के लिए बूके तथा फुलमाला एवं तुलसी के पौधों की व्यवस्था की जिम्मेदारी उपसंचालक उद्यानिकी पंकज शर्मा को दी गई। कार्यक्रम स्थल पर नागरिकों हेतु पेयजल तथा साफ-सफाई की व्यवस्था का कार्य कार्यपालन यंत्री लो स्वा यां. के.पी वर्मा तथा नपा अधिकारी ताल सुश्री गरिमा पाटीदार देखेंगे। कार्यक्रम स्थल पर दो प्रवेश द्वार, दो निकासी द्वार, शौचालय, मंच डीजी सेट की व्यवस्था, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के चेक के फ्लेक्स तैयार करने की जवाबदारी नपा अधिकारी ताल सुश्री गरिमा पाटीदार को सौपी गई है।
वीआईपी हेतु तैयार किए गए भोजन सामाग्री की जांच, दो एंबुलेंस मय स्टाफ एवं दवाइयों के साथ रखने की जवाबदारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन रतलाम को दी गई है। प्रत्येक जोड़े पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की व्यवस्था, विवाह स्थल पर साउण्ड सिस्टम लगाने का कार्य जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया को सौपा गया। कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड के साथ दो पानी के टैंकर उपलब्ध कराने का कार्य सीईओ जपं आलोट गोरधन मालवीय को सौपा गया। बास-बल्ली की व्यवस्था कर लो नि वि को सौपने का कार्य वन मण्डलाधिकारी रतलाम संजय फुलझरे करेंगे।