ताल के मकनपुरा में हनुमान मन्दिर पर पूजा कर रहे श्रध्दालुओं पर पथराव,एक घायल,तनाव व्याप्त
रतलाम,31 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले के ताल कस्बे के समीप ग्राम मकनपुरा में शनिवार शाम हनुमान मन्दिर पर पूजा कर रहे श्रध्दालुओं पर अचानक पथराव कर दिया गया। पथराव से पूजा कर रहे श्रध्दालुओं में से कुछ घायल हो गए। घायलों में से एक को रतलाम रैफर किया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकनपुरा गांव में हनुमान जयन्ती के उपलक्ष्य में शनिवार शाम को विशेष पूजा का आयोजन किया गया था,जिसमें बडी संख्या में श्रध्दालु भाग ले रहे थे। इसी दौरान पूजा कर रहे श्रध्दालुओं पर अचानक पथराव शुरु हो गया। इस पथराव से पूजा कर रहे अनेक श्रध्दालु घायल हो गए। करण पिता कैलाश माली नामक युवक को सिर में गंभीर चोट लगने से रतलाम रैफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकनपुरा कस्बे में मन्दिर के समीप ही एक मस्जिद भी है। मस्जिद में नमाज अदा की जा चुकी थी और इसके बाद मन्दिर में पूजा की जा रही थी,कि तभी यह घटना हुई।
पूजा कर रहे श्रध्दालुओं पर हुए पथराव के बाद अफरा तफरी की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पंहुचा। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी आशुतोष बागरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच गए है। मौके पर पंहुचे पुलिसबल ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है।
पूजा कर रहे श्रध्दालुओं पर पथराव की खबर फैलने से पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि पूजा के दौरान कहीं से एक पत्थर आकर एक युवक को लगा था। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे ईलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पत्थर फेंकने वाले आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।