January 11, 2025

तहसीलदार रास्ते के विवाद, स्थल निरीक्षण कर हल करें – कलेक्टर

रतलाम 21 जून(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिले के समस्त तहसीलदारों को उनके न्यायालयों में प्रचलित रास्ता विवाद धारा 131 के प्रकरणों को 26 जून तक अनिवार्य रूप से निराकृत करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि इस प्रकार के आवेदन तय सीमा के बाद तहसील न्यायालय में लम्बित नहीं रहने चाहिए।

कलेक्टर ने सभी को हिदायत दी हैं कि प्रकरणों का निपटारा फाईलों पर ही नहीं किया जाये अपितु पटवारियों के साथ जाकर अनिवार्य रूप से स्थल निरीक्षण भी करें। उन्होने कहा हैं कि निर्धारित तिथि के पश्चात इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने पर संबंधित तहसीलदारों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा सकती है।

You may have missed