November 18, 2024

तत्काल ऑनलाईन आवेदन कराये और निराकरण करें – कलेक्टर

नायन में आयोजित जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में 133 आवेदन पत्र

रतलाम ,30 अगस्त (इ खबर टुडे)।कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आज जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में कृषि विभाग के तीन आवेदनकर्ताओं के ऑनलाईन पंजीयन कराने के निर्देश ग्राम सेवक को दिये। उन्होने तहसीलदार रावटी को जाति प्रमाण पत्र के तीन आवेदकों के आवेदन आज ही लोक सेवा केन्द्र में कराने के निर्देश भी दिये।कलेक्टर ने कहा कि हितग्राहियों के यहां अपने अधिकारी, कर्मचारियों को भेजकर दस्तावेज प्राप्त करें और तत्काल उनके ऑनलाईन आवेदन करवाकर समस्याओं का निराकरण करें। जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में आज विभिन्न विभागों के 133 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शिविर में उद्योग विभाग के दो प्रकरणांे के निराकरण के लिये उप संचालक कृषि को और पुलिस विभाग के एक प्रकरण के निराकरण के लिये जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सभी उपस्थित जनों को स्वच्छता संबंधी शपथ भी दिलायी।

शिविर में स्थानीय विधायक श्रीमती संगीता चारेल, बाजना जनपद अध्यक्ष अनिता देवदा, जिला पंचायत सदस्य नारायण मईड़ा, जनपद पंचायत सदस्य मोतीलाल निनामा, सरपंच कमल मईड़ा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, जनपद पंचायत के सीईओ वी.के.गुप्ता, तहसीलदार रावटी गुलाबसिंह परिहार भी मौजूद थे। शिविर का संचालन एसडीएम सैलाना अनिल भाना द्वारा किया गया।

बच्चे, बुढ़े और महिलाओं की सुरक्षा के लिये शौचालय बनवाये
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में ग्रामीणों को शौचालय की आवश्यकता और उसके महत्व को समझाया। उन्होने कहा कि शौचालय का निर्माण कराकर अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ ही वृद्धजनों की तकलीफो को कम करने और महिलाओं की सुरक्षा के लिये शौचालय का निर्माण प्रत्येक परिवार के द्वारा किया जाना अत्यावश्यक है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल के आव्हान पर ग्रामीणों ने अश्वस्त किया कि वे सभी शीघ्र ही अपने घरों में शौचालयों का निर्माण करायेगें।

मकान भी जायेगा, जमीन भी जायेगी और जेल भी जायेगे
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से शीघ्रता पूर्वक अपने मकान निर्मित कराने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि यदि सभी हितग्राही समय पर अपने मकान बना लेगें तो अन्य हितग्राहियों के लिये शीघ्रता से लक्ष्य प्राप्त हो जायेगे और आवंटन भी मिल जायेगा किन्तु यदि वर्तमान हितग्राहियों ने समय पर अपने मकान नहीं बनाये तो लक्ष्य शासन द्वारा कम कर दिया जायेगा और बाकी के हितग्राही लाभान्वित होने से वंचित रह सकते है। ऐसी स्थिति में आवश्यक हैं कि प्रथम और द्वितीय किश्त प्राप्त कर चूके हितग्राही अपना निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये और दूसरी और तीसरी किश्ते प्राप्त करें। यदि हितग्राही राशि प्राप्त होने के बाद भी निर्माण नहीं कराते हैं तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाकर मकान जिस हालत में भी हैं उसे अधिगृहित कर लिया जायेगा। साथ ही जमीन भी अधिगृहित हो जायेगी और अनियमितता करने पर जेल भेजने जैसी कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास के सर्वाधिक आवेदन पत्र
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास संबंधी सर्वाधिक 48 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनका शत प्रतिशत निराकरण कर दिया गया। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग के 28, विद्युत विभाग के 18, शिक्षा एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 07-07, उद्योग विभाग के 05, खाद्य एवं महिला बाल विकास विभाग के 04-04, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के 03-03, सिंचाई विभाग के 02 और कृषि, वन, पशु चिकित्सा और बैंक से संबंधित एक-एक आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस प्रकार शिविर में प्राप्त सभी 133 आवेदन पत्रों का निराकरण मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों के द्वारा कर दिया गया।

You may have missed