January 8, 2025

तत्कालीन नगर पालिका परिषद के पूर्व पार्षद श्री लोढ़ा को श्रद्धांजली

रतलाम 28 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।तत्कालीन नगर पालिका परिषद के पूर्व पार्षद  छोटेलाल लोढ़ा का निधन हो जाने पर निगम सभागृह में शोक सभा आयोजित कर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की गई।

इस अवसर पर महापौर डाॅ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शैरानी, महापौर परिषद सदस्य प्रेम उपाध्याय,  ताराचन्द पंचोनिया, पार्षद सुशील सिलावट, श्रीमती माला शर्मा, संपत्तिकर अधिकारी संदेश शर्मा, कार्यालय अधीक्षक रामचन्द्र शर्मा, निजी सहायक सुभाष गोयल सहित निगम कर्मचारी उपस्थित थे।
25 अनुपस्थित सफाई संरक्षको का वेतन कटा
 निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा दिये गये निर्देष के पालन में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पायें गये 25 सफाई संरक्षकों की अनुपस्थिति दर्ज कर वेतन काटा गया।

You may have missed