तंत्र से डरने की नहीं समझने की जरुरत- तंत्र साधिका साध्वी शिवानी दुर्गा
तांत्रिक शिवानी दुर्गा ने विश्वविद्यालय में समझाया तंत्र-मंत्र का फंडा
उज्जैन09 मार्च (ई खबर टुडे)। जानी-मानी तंत्र साधिका साध्वी शिवानी दुर्गा ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के अध्ययनार्थियों और विभिन्न कॉलेजों के प्रोफेसरों को ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला में दिये व्याख्यान में बताया
कि तंत्र से डरने अथवा भयभीत होने की बजाय इसे गहनता से समझा जाये तो ब्रह्माण्ड से मानवता के एकात्म को बड़ी आसानी से देखा-समझा जा सकता है।
भ्रम दूर करें ताकि विद्या से जीवन की उलझनों को दूर किया जा सके
उन्होंने खुलकर कहा कि आज इस प्राचीन विद्या को चंद लोगों ने डराने-धमकाने का साधन बना दिया है जबकि विश्वविद्यालय की भूमिका यह होनी चाहिये कि वह धर्म, तंत्र, साधना आदि विषयों पर वैज्ञानिक पद्धति से छात्रों को समझाएं तथा इसके भ्रम दूर करें ताकि इस विद्या से जीवन की उलझनों के दूर किया जा सके।
विवि ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला में हुए व्याख्यान के दौरान बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रो. सूर्यप्रकाश व्यास, प्रो. एच.पी. सिंह, डॉ. प्रेमलता चुटैल भी मौजूद थीं। विषय परिचय तथा स्वागत भाषण डॉ. राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने दिया।