ढोलावाड में नाव पलटने से बालिका की मौत
लकडियां बीनने जा रही थी आदिवासी महिलाएं,दो युवतियां गंभीर
रतलाम,26 जनवरी(इ खबरटुडे)। यहां से करीब ३० किमी दूर स्थित शहर के प्रमुख पेयजल स्त्रोत ढोलावाड तालाब में नाव पलटने से एक आठ वर्षीय आदिवासी बालिका मौत के मुंह में समा गई,जबकि तीन युवतियों को बचा लिया गया। इनमें से दो युवतियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। दुर्घटना दोपहर डेढ बजे की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ढोलावाड ग्राम की निवासी ज्योति पति राहूल २२,पूजा पिता पूूना १६,ममता पिता भूरजी १० तथा जाली पिता पूना जी ०८ लकडियां बीनने के लिए डोंगी में सवार होकर तालाब को पार करने निकली थी। लेकिन जब डोंगी तालाब के बीच में पंहुची,उसका संतुलन बिगड गया और डोंगी पलट गई। डूबती महिलाओं को शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जन मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मशक्कत कर तीन महिलाओं को बचा लिया लेकिन सबसे छोटी बालिका जाली पिता पूना जी को नहीं बचाया जा सका। डूबने से बचाई गई पूजा और ज्योति को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।