November 13, 2024

ड्रेस, साइकिल, छात्रवृति, पुस्तक बच्चों को मिल चुकी हैं-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री चौहान उमरिया में बच्चों के बीच

भोपाल 30 नवम्बर (इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों से कहा है कि मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ पढ़ाई करें, सफलता उनके साथ होगी। उन्होंने बच्चों से पूछा कि गणवेश, साईकिल, पाठ्य-पुस्तक और छात्रवृति मिल रही? बच्चों ने कहा कि यह सुविधाएँ उन्हें मिल चुकी हैं। श्री चौहान आज उमरिया हवाई पट्टी पर उतरने के तत्काल बाद छात्र-छात्राओं के बीच पहुँचे और उनसे चर्चा की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्चे पढ़ाई में जुट जाएँ। उनकी आगे की पढ़ाई पर विशेष शिक्षा प्राप्त करने में सरकार मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को समय-सीमा में अमल में लाने के निर्देश दिए।गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह,उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, लोक निर्माण एवं विधि विधायी मंत्री रामपाल सिंह और अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्री ज्ञान सिंह इस मौके पर उपस्थित थे।

You may have missed

This will close in 0 seconds