December 25, 2024

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया महान शख्स, कहा- राष्ट्रपति बना तो भारत बनेगा बेस्ट फ्रेंड

donald-trump

न्यू जर्सी,,16 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. ट्रंप ने न्यू जर्सी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी एक महान शख्स हैं.’

भारत होगा बेस्ट फ्रेंड’
ट्रंप ने कहा कि अगर वे राष्ट्रपति बने तो भारत, अमेरिका का बेस्ट फ्रेंड बनेगा. 70 वर्षीय ट्रंप भारतीय-अमेरिकियों द्वारा आयोजित चैरिटी इवेंट में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘ट्रंप प्रशासन के तहत, हम और अच्छे दोस्त बनने जा रहे हैं. मैं अच्छे को वापस लेता हूं. हम बेस्ट फ्रेंड बनेंगे. ट्रंप ने कहा कि एक साथ दोनों देशों को शानदार भविष्य होगा.

आतंकवाद के खिलाफ भारतीय मुहिम का समर्थन
ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की मुहिम का भी समर्थन किया. उन्होंने इस्लामी आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल न करने को लेकर अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की आलोचना करते हुए कहा, ‘हम इस बात की सराहना करते हैं कि हमारा अच्छा दोस्त भारत चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के साथ रहा है. भारत मुंबई धमाकों समेत आतंकवाद की क्रूरता देख चुका है. ’ उन्होंने कहा, ‘वह एक ऐसी जगह है, जिसे मैं प्यार करता हूं और मैं समझता हूं.’
खुद को बताया हिंदुओं को बड़ा फैन
ट्रंप ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने के लिए तैयार हूं.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं हिंदुओं को बड़ा फैन हूं. अगर मैं राष्ट्रपति बना तो भारतीय और हिंदू समुदाय व्हाइट हाउस के सच्चे दोस्त होंगे.
‘भारत के साथ व्यापार बढ़ाएंगे’
ट्रंप ने कहा, ‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका का सहयोगी है. ट्रंप प्रशासन के तहत हम और भी बेहतर मित्र बनने जा रहे हैं. असल में हम रिश्ते को बेहतर बनाएंगे और हम पक्के दोस्त होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हम मुक्त व्यापार के पक्षधर हैं. दूसरे देशों के साथ हमारे अच्छे व्यापारिक सौदे होंगे. हम भारत के साथ बहुत व्यापार करेंगे. हमारा एक साथ एक अभूतपूर्व भविष्य होने वाला है.’

’19 महीने पहले भारत गया था, बार-बार जाना चाहता हूं’
ट्रंप ने आर्थिक सुधारों और नौकरशाही में सुधारों के साथ भारत को तेज विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की और कहा कि ऐसा अमेरिका में भी जरूरी है. ट्रंप ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं. वह अर्थव्यवस्था और नौकरशाही को सुधारने में बेहद ऊर्जान रहे हैं. शानदार व्यक्ति. मैं उनकी सराहना करता हूं.’ट्रंप ने कहा कि भारत में उन्हें यकीन हैं. उन्होंने भारत और उसकी जनता को अदभुत बताते हुए कहा कि मैं 19 माह पहले भारत गया था और कई बार वहां जाना चाहता हूं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds