May 20, 2024

डीआइजी सक्सेना,एसपी सिकरवार तथा एएसपी तिलकसिंह राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित

एक जिले के तीन अधिकारियों को सर्वोच्च पदक मिलने का पहला मौका

रतलाम,१४ अगस्त(इ खबर टुडे)। रतलाम रैंज के डीआइजी सतीश सक्सेना,एसपी डा.रमनसिंह सिकरवार और एएसपी तिलक सिंह को वर्ष २०१२ के राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है। यह रतलाम के इतिहास का पहला मौका है,जब एक साथ तीन अधिकारी राष्ट्रपति पदक हासिल करेंगे।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार,डीआइजी सतीश सक्सेना को राष्ट्रपति का विशीष्ट सेवा पदक दिया जाएगा,जबकि एसपी डा.रमनसिंह सिकरवार और एएसपी तिलक सिंह को सराहनीय सेवा पदक के लिए चयनित किया गया है। उल्लेखनीय है कि तीनों अधिकारियों का चयन वर्ष २०१२ के सेवा पदकों के लिए किया गया है। पुलिस सेवा के राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों के नामों की घोषणा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की जाती है।
तीनो अधिकारियों को पुलिस सेवा का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर बधाईयों का दौर प्रारंभ हो गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds