December 25, 2024

डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रक ने मारी कार को टक्कर, चार की मौत

jabalpur-mini-truck-accident

छपारा/सिवनी,06अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर एनएच-7 फोरलेन पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कार सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में मां-बेटी भी शामिल हैं, जबकि दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों में से एक को नागपुर रेफर कर दिया गया है। हादसा घुनई घाटी में हुआ, जिसमें बेकाबू ट्रक ने डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में जा रही कार को टक्कर मारी। ट्रक चालक व क्लीनर फरार हैं।

पहाड़ी से जा टकराई कार
एएसपी कमलेश खरपुसे ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे आलू से भरा ट्रक जबलपुर से सिवनी आ रहा था। वहीं, भीमगढ़ निवासी अंसारी परिवार सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर जा रहा था। छपारा थाना अंतर्गत घुनई घाटी के दुर्घटना संभावित क्षेत्र (ब्लैक स्पाट) में तेज रफ्तार ट्रक ने फोरलेन का डिवाइडर तोड़ते हुए जबलपुर जा रही कार (एमपी 50 सी 3239) को साइड से टक्कर मार दी।

टक्कर से कार कई फीट दूर पहाड़ी में जा टकराई, जबकि अनियंत्रित ट्रक फोरलेन से नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई और इसमें सवार अंसारी परिवार के सात लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। इस भयावह हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds