डायल 100 : हर थाना प्रभारी को मिलेगा क्राइम अलर्ट
इंदौर,15 नवंबर (इ खबरटुडे)।किसी भी क्षेत्र में अपराध या वारदात की सूचना जैसे ही डायल 100 पर पहुंचेगी वैसे ही संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, सीएसपी और एसपी के मोबाइल पर अलर्ट पहुंच जाएगा। इस तरह अब पुलिस अधिकारियों के पास अपने-अपने इलाके की पल-पल की सूचना होगी। अभी तक अपराध होने के 10 से 15 मिनट तक अफसर को पता नहीं रहता था कि उनके क्षेत्र में कहां अपराध हुआ है।
डायल 100 के एसपी अंकित शुक्ला के अनुसार किसी भी क्षेत्र में अपराध, दंगा या लॉ एंड ऑर्डर के बड़े मामलों में यह बात सामने आई कि अफसरों को देर से जानकारी मिली, जिससे हालात बिगड़े। रिस्पांस टाइम को ठीक करने के लिए ही यह व्यवस्था लागू की गई है। अधिकारी की जवाबदेही भी तय हो जाएगी कि उसने संबंधित घटना के कितनी देर बाद एक्शन लिया। सूचना थाना प्रभारी के साथ सीएसपी व एसपी को भी एक ही समय पर दी जाएगी।
बड़े मामले का मैसेज आईजी व डीजीपी को भी
यदि कोई बड़ा अपराध, दो गुटों के बीच विवाद या तनाव जैसी घ्ाटना होने की सूचना होगी तो उसका मैसेज संबंधित थाना प्रभारी के साथ डीआईजी, आईजी से लेकर डीजीपी के मोबाइल पर भी पहुंचेगा। इस तरह वरिष्ठ अफसर भी पल-पल इस बात से अपडेट रहेंगे कि कहां, कोई बड़ा व गंभीर मामला हुआ है।
डायल 100 के कंट्रोल रूम में बैठे डिस्पेचर भेजेंगे मैसेज
अभी भोपाल स्थित डायल 100 के कंट्रोल रूम में अपराध या किसी तरह की शिकायत पहुंचने पर वहां बैठे डिस्पेचर उस क्षेत्र में तैनात फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल वाहन में लगे मोबाइल डेटा टर्मिनल डिवाइस को सूचना देते हैं, अब वे इसके साथ संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को एसएमएस भेजेंगे।