January 24, 2025

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के रतलाम-नीमच क्लस्टर की कार्यशाला संपन्न

DSC_0374

????????????????????????????????????

कचरे से होगा प्रतिदिन 5 मेगावॉट बिजली का उत्पादन

रतलाम ,27 जुलाई (इ खबरटुडे)। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत समूह आधारित क्षेत्रिय लैण्डफिल अवधारित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के रतलाम-नीमच क्लस्टर की कार्यशाला महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे, निगम आयुक्त एस.के. सिंह, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया की उपस्थिति में अलकापुरी स्थित अटल सभागृह (कम्यूनिटी हॉल) में संपन्न हुई जिसमें रतलाम व नीमच क्लस्टर से नगरीय निकायों के सीएमओ सम्मिलित हुए।स्वच्छत भारत मिशन के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी भोपाल के.के. श्रीवास्तव के अलावा पराग सोमवंशी ने कार्यशाला में योजना का प्रस्तुतिकरण प्रोजेक्टर के माध्यम से कर बताया कि रतलाम क्लस्टर में 22 नगरीय निकाय व नीमच क्लस्टर में 19 नगरीय निकाय सम्मिलित है। रतलाम क्लस्टर की योजना अनुसार 22 नगरीय निकायों से प्रतिदिन 305 टन कचरा पंहूचेगा उससे 5 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जायेगा योजना पीपीपी पर आधारित होकर 156 करोड़ की है।

कार्यशाला में निगम अधिकारी सुरेशचन्द्र व्यास, नागेश वर्मा, जी.के. जायसवाल, आर.एम. सक्सेना, श्याम सोनी, सुहास पंडित, बी.एल. चौधरी, सहायक विधि अधिकारी भानु प्रताप सिंह तोमर के अलावा जनक नागल सहित रतलाम व नीमच क्लस्टर में सम्मिलित नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।

You may have missed