ट्रैक पर गिरा यात्री, तीन कोच गुजरे पर खरोंच भी नहीं आई
रतलाम 13 मई(इ खबरटुडे)।चलती ट्रेन में उतरने की जल्दी अक्सर हादसे को अंजाम देती है। गुरुवार दोपहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर देहरादून एक्सप्रेस के आने पर एक यात्री चलती ट्रेन से उतरने के दौरान कोच के पायदान से फिसलकर ट्रेक पर जा गिरा।
मौके पर मौजूद जीआपी जवान ने सूझबूझ दिखाते हुए चिल्लाकर उसे प्लेटफॉर्म वाले हिस्से से सटकर खड़ा होने के लिए कहा। इस दौरान ट्रेन के तीन कोच गुजर गए लेकिन यात्री को खरोंच तक नहीं आई। बाद में यात्री को ट्रेक से खींचकर प्लेटफॉर्म पर लिया गया।
गुस्र्वार दोपहर 12.40 बजे ट्रेन संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सपे्रस प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर प्रवेश हुई। ट्रेन ठहरती इससे पहले ही पीछे से चौथे नंबर के सामान्य कोच में सवार प्रभु पिता तेजा (30) निवासी रानीसिंग जिला रतलाम ने उतरने का प्रयास किया। तभी वह फिसलकर कोच व प्लेटफॉर्म के बीच के खाली हिस्से से ट्रैक पर जा गिरा।
मौके पर मौजूद जीआरपी हेड कांस्टेबल सागरमल ने चिल्लाते हुए उसे प्लेटफॉर्म की दीवार की ओर सटे रहने का इशारा किया। ट्रेन के तीन कोच गुजरने के जीआरपी हेड कांस्टेबल तथा अन्य यात्री उसे संभालने पहुंचे। लेकिन सदमें के चलते वह खड़ा नहीं हो सका। बाद में उसे प्लेटफॉर्म पर लाने के बाद उसके सकुशल होने पर सभी राहत की सांस ली।
हाथ में झोला होने से बिगड़ा संतुलन
यात्री प्रभु ने बताया कि वह गुजरात के मोरवी कस्बे से मजदूरी कर लौट रहा था। चार बच्चे तथा पत्नी रानीसिंग स्थित घर पर ही थे। ट्रेन रतलाम प्लेटफॉर्म पर आई तब उसे अंदाजा था कि सकुशल उतर जाएगा। लेकिन हाथ में वजनदार झोला था। उतरते समय चप्पल पायदान में फंस गई। इस वजह से असंतुलित होकर वह गिर गया।