December 26, 2024

ट्रेन से कटी महिला शिनाख्त की हुई,परिजन को शव सौंपा

died_by_train_singroli

महिदपुर रोड़र,13जनवरी(ई खबर टूडे)। शुक्रवार को लुनी-रीछा समीप अंडरब्रिज रेलवे ट्रैक पर एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिसकी शिनाख्त शनिवार को पेटलावद निवासी सोरमबाई के रूप में हुई। चौकी प्रभारी दूलेसिंह ने बताया महिला के शव को सरकारी अस्पताल में रखवाया था।रविवार सुबह पेटलावद निवासी करण सिंह थाने पहुंचे। महिला के कपड़े व चप्पलों को देख उसकी शिनाख्त की। करण सिंह ने बताया सोरमबाई का मायका खोखरा में है। वहां किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकली थी। पुलिस ने महिला का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds