November 19, 2024

ट्रामा सेन्टर और अस्पताल भवनों का निर्माण समय-सीमा में पूरा करें

तय मानक में बनेंगे अस्पताल भवन
स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने की विभागीय समीक्षा

भोपाल ,24 जुलाई (इ खबरटुडे)। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रुस्तम सिंह ने प्रदेश के निर्माणाधीन अस्पताल भवनों और ट्रामा सेन्टर का निर्माण निर्धारित समय-सीमा में करने को कहा है। प्रदेश के 45 जिलों में ट्रामा सेन्टर और भवन निर्माण एवं मरम्मत के लगभग 900 काम चल रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि नए अस्पताल भवन बनाने के लिए तकनीकी पक्ष, मरीजों की सुविधा आदि को ध्यान में रखते हुए मानक तय करें और उसके अनुसार ही भवन निर्माण करें, ताकि बार-बार रद्दोबदल करने से समय बर्बाद न हो।

लोक स्वास्थ्य राज्य मंत्री शरद जैन ने कहा कि जिन अस्पतालों में चिकित्सक अधिक है उनको आसपास के ऐसे अस्पतालों में भेजें जहाँ संख्या कम है।बैठक में शासकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों और पैरा-मेडिकल स्टॉफ की पूर्ति, स्वास्थ्य केन्द्रों के उन्नयन, अस्पतालों से निकलने वाले बॉयो वेस्ट (कचरा) का निपटान, जननी एक्सप्रेस, एम्बुलेन्स और 108 वाहन की खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्धता, अस्पतालों में साफ-सफाई और दवाईयों की उपलब्धता आदि पर चर्चा की गई।

प्रमुख सचिव चिकित्सा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती गौरी सिंह, आयुक्त श्रीमती दीपाली रस्तोगी, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन किरण गोपाल, सचिव श्रीमती सूरज डामोर, संचालक डॉ. के.एल. साहू, संचालक डॉ. बी.एन. चौहान, संचालक डॉ. के.के. ठस्सू और प्रमुख अभियन्ता श्री कटारे भी बैठक में मौजूद थे।

You may have missed