January 23, 2025

ट्रक ने मारी कार को टक्कर, दो की मौत,मौके पर पहुंचने के लिए रवाना डायल 100 रास्ते में पलट गई

accident

उज्जैन,01 मार्च(इ खबरटुडे)। देवास रोड पर महाराजा कॉलेज के पास गुरुवार रात सवा 12 बजे एक दूध से भरे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचने के लिए डायल 100 रवाना हुई थी। मगर रास्ते में वो भी पलट गई।

इस हादसे में भी ड्राइवर के साथ ही डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचा सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

दो पुलिस कर्मी को आई चोट सूचना मिलते ही एसपी सचीन अतुलकर 5 मिनट में मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिली है कि दोनों पुलिसकर्मी का उपचार चल रहा है डॉक्टर ने बताया कि समय रहते दोनों को हॉस्पिटल लाने से घायलों की जान बची। दूध वाहन की टक्कर से कार चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर दूध वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

You may have missed