December 24, 2024

ट्रक के डीजल टैंक से टकराई कार, आग से 4 जिंदा जले

car cianwada
छिंदवाड़ा, इंदौर31 मार्च(इ खबरटुडे)।जिले के पांढुर्णा के खंडपेठ बायपास के पास गुरूवार को ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई। ट्रक के डीजल टैंक से कार के टकराने के कारण भयंकर विस्फोट हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई।

 कार में सवार इंदौर के चारों लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और दो बेटियां हैं। पूरा परिवार अपनी बड़ी बेटी की एमबीबीएस की उपाधि लेने के लिए इंदौर से महाराष्ट्र के वर्धा जा रहा था।
शुक्रवार को  डॉ आंचल कॉलेज को एक समारोह में डिग्री मिलनी थी
इंदौर के ज्योतिषाचार्य भगवती प्रसाद शर्मा अपनी पत्नी सुनीता, बड़ी बेटी डॉ आंचल शर्मा और छोटी बेटी पलक के साथ कार में सवार होकर पांढुर्णा के रास्ते महाराष्ट्र के वर्धा जा रहे थे। भगवती शर्मा की बड़ी डॉ आंचल ने महाराष्ट्र के वर्धा के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है। शुक्रवार को उसे कॉलेज के एक समारोह में डिग्री मिलनी थी। पूरा परिवार उसी समारोह में जा रहा था।
बेटी की उपाधि लेने पूरा परिवार जा रहा था वर्धा:
भगवती प्रसाद शर्मा की बड़ी बेटी डॉ आंचल ने महाराष्ट्र के वर्धा के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है। शुक्रवार को कॉलेज में एक समारोह में छात्रों को डिग्री दी मिलनी थी। उसी समारोह में शामिल होने पूरा परिवार इंदौर से वर्धा जा रहा था। लेकिन पांढुर्णा में हादसा होने से पूरा परिवार बिछुड़ गया।
स्थानीय लोग फोन लगाते रहे, एंबुलेंस दो घंटे बाद आई:
हादस के बाद स्थानीय लोगों ने एनएचएआई की पेट्रोलिंग एंबुलेंस के नंबर पर कॉल किए। पहले तो पंद्रह मिनट तक बात ही नहीं हो पाई। जब फोन रिसीव हुआ तो दो घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तब तक पूरे परिवार की जलकर मौत हो चुकी थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds