रतलाम

टोल कंपनी के कर्मचारियो द्वारा की गई अभद्रता का विरोध

जावरा ,20 अप्रैल(इ खबरटुडे)।  एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के एक सदस्य के साथ मानन खेडा टोल कंपनी के कर्मचारियो द्वारा की गई अभद्रता के चलते आज एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की जावरा इकाई तथा रतलाम जिले के सदस्यो ने विरोध किया।

एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के रतलाम जिला अध्यक्ष राकेश सोनी  ने बताया की 19 अप्रेल 2016 को दोपहर लगभग 2 बजे जावरा के विनोद देवडा के साथ जावरा से मंदसोर जाते समय माननखेडा टोल नाके पर अभद्रता की गई। जिसके विरोध में एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जावरा इकाई तथा रतलाम जिले के सदस्यो ने विरोध किया। तथा आए दिन टोल नाको पर अभद्रता की जाती है। विरोध के बाद ढोढर चोकी प्रभारी से चर्चा की गई, चोकी प्रभारी से चर्चा के बाद में टोल कंपनी के मैनेजर तथा उपस्थित पत्रकारो की चर्चा हेतु बैठक रखी बैठक में टोल कंपनी के मैनेजर बलदेव सिंह ठाकुर एवं कंपनी के सुपरवाइजर संदीप शर्मा से सोहाईपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई , चर्चा में पत्रकार देवडा के साथ हुई अभद्रता पर टोल स्टाफ ने माफी मांगी तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना न होने का आश्वासन दिया तथा रतलाम के समस्त पत्रकारो को रतलाम, नीमच, तथा मंदसौर  टोल टेक्स में छूट देने की बात भी कही गई।
एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन रतलाम जिला अध्यक्ष राकेश सोनी , सचिव नरेन्द्र सोनगरा , उपाध्यक्ष हिमांशु जोशी , जावरा ब्लाक अध्यक्ष संजय चैधरी, नाहरू खान , शेर खान, पुनमचन्द्र धाकड, विनोद देवडा , गोरव टाकवाल, रूपचंद पांचाल, एवं जावरा के समस्त सदस्य गण  विरोध प्रदर्शन में उपस्थित थे ।

Back to top button