December 25, 2024

झोला छाप डॉक्टरों एवं हकीमो की अब खैर नहीं-कलेक्टर

DSC_0578
कलेक्टर ने जन सुनवाई में दिये कार्यवाही के निर्देश
 
रतलाम  19 जनवरी(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देश दिये हैं कि जिले में झोला छाप डॉक्टरों एवं बिना किसी पंजीयन के उपचार कर रहे डॉक्टरों एवं हाकिमों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर ने हकीम के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये
उन्होने आज जन सुनवाई के दौरान सीएचएमओ एवं एसडीएम रतलाम को डाट की पुल क्षेत्र में हकीमी ईलाज कर रहे हाफिजुर्रहमान पिता रफीक के विरूध्द तत्काल संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाये। जन सुनवाई में अशोक नगर निवासी राबीया अब्दुल मजीद ने शिकायत की कि उक्त हाकीम द्वारा उसकी पुत्री जेनब की हड्डी जोड़ने का ईलाज यह विश्वास दिलाकर किया गया था कि वह उसे ठीक कर देगा। अस्पताल में बच्ची को बताया तो पता चला कि उसकी हड्डी गलत तरीके से जुड़ गई है। इससे वह परेशान है। कलेक्टर ने महिला की शिकायत पर उक्त हकीम के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये।
आज जन सुनवाई में 130 आवेदन पत्र
प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई में आज जिला स्तर पर कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आवेदकों की समस्याएॅ सुनी तथा उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। विभिन्न विभागों के माध्यम से की जाने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये संबंधित विभाग प्रमुख को निर्देशित किया गया। आज जन सुनवाई के दौरान 130 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें नामांतरण, बटवारा, राशन कार्ड, बिजली बिल में सुधार, शासकीय मंदिर के पुजारियों का मानदेय, बैंक ऋण स्वीकृत करने, श्रमिक पंजीयन कार्ड, पेंशन, इन्दिरा आवास योजना संबंधित आवेदन शामिल थे।
सीमांकन कर निराकरण करें
जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर को रजनीकांत सागरमल परिहार ने शिकायत की कि कांता बोरासी एवं मुरलीधर बोरासी द्वारा उनकी झुठी शिकायते की जाकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। बोरासी दम्पत्ति के द्वारा अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने की धमकी दी जाती है। कलेक्टर ने तहसीलदार रतलाम को निर्देश दिये कि जमीन विवाद का निराकरण सीमाकंन कर करे।
मुआवजा राशि दिलवाये
ग्राम घोड़ापल्ला तहसील सैलाना के छगन प्रभु एवं कालु ने अपने आवेदन में कहा कि रतलाम, बांसवाड़ा रेल लाईन मार्ग पर उनका मकान आ रहा है। मकान के बदले उन्हें मुआवजा राशि नहीं दी जा रही है। इस पर कलेक्टर ने सैलाना एसडीएम को निर्देश दिये कि उक्त आवेदकों के मकान का स्थल परीक्षण कर तथा नियमानुसार मुआवजा राशि दिलवाने की व्यवस्था करे।
परीक्षण कर पट्टा दे
 कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने नगर निगम आयुक्त को विरियाखेड़ी क्षेत्र निवासी महिला की शिकायत पर शासन के निर्देशानुसार परीक्षण कर पट्टा देने के निर्देश दिये। विरियाखेड़ी निवासी मधुबाई पिता मानसिंह ने शिकायत की कि वह विरियाखेड़ी में 20 वर्षो से निवास कर रही है। उसे नगर निगम के द्वारा पट्टा नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार उन्हें पट्टा देने की कार्यवाही आवश्यक परीक्षण के उपरांत दी जायेगी।
प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने कार्यवाही देखी
जन सुनवाई के दौरान जिले के भ्रमण पर आये 18 प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनीक सेवा के अधिकारियों ने उपस्थित होकर उक्त कार्यवाही को देखा।प्रशिक्षण अवधि के दौरान उक्त अधिकारी रतलाम जिले में प्रशासनीक कार्यप्रणाली को समझने तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की पध्दति को जानने के लिये रतलाम जिले के भ्रमण पर है।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds