November 3, 2024

झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देने वाले ब्लैकमेलर गिरफ्तार

धमकी देकर प्रामेसरी नोट तक लिखवा लेते थे ठग

रतलाम,27 दिसम्बर ( इ खबर टुडे)। झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर एक व्यक्ति से प्रामेसरी नोट लिखवाने वाले चार आरोपियों को एसपी स्क्वाड की टीम ने गिरफ्तार कर नामली पुलिस के सुपुर्द किया। पकड़े गए सभी आरोपी रतलाम निवासी है पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
नामली पुलिस ने बताया कि 25 दिसंबर की रात को मदनलाल पिता भगवानलाल निवासी जड़वासा खुर्द अपने खेत पर फसल को पानी पिला रहा था तभी एक मोटर साइकल पर सवार दो व्यक्ति और एक महिला आई और पानी पिया कुछ देर बाद मदन को उठाकर मोटर साइकल पर बिठाया तथा मदन की मोटर साइकल भी लेकर रतलाम आएं दोनों व्यक्तियों ने मदन से एक लाख रु. की मांग की और कहा रुपए नहीं दिए तो तुझे बलात्कार के प्रकरण में फंसा देंगे। जैसे-तैसे मामला 40 हजार रुपए में तय हुआ। घबराए हुए मदन ने घटना की जानकारी अपने अन्य साथियों को दी और अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक को इस घटना के बारे में जानकारी दी। फरियादी मदन के मोबाइल पर आरोपियों के फोन बार-बार आ रहे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने एसपी स्क्वाड को उक्त प्रकरण की जवाबदारी दी। एसपी स्क्वाड टीम प्रभारी अय्युब खां, जितेन्द्र जायसवाल, योगेन्द्र जादौन सहित अन्य टीम के सदस्यों ने रत्नपुरी स्थित 80 फीट चौड़े मार्ग पर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े आरोपी राजू उर्फ राजेश पिता रामचंद्र लुहार (40) निवासी जवाहर नगर, संजय पिता रामदयाल बौरासी निवासी बंजली,  संजय की पत्नी हेमलता तथा हसीना बी निवासी अंबेडकर नगर रतलाम को पकड़ लिया। आरोपियों ने फरियादी की मदद से 40 हजार रुपए के दो प्रामेसरी नोट भी लिखवाएं थे एसपी स्क्वाड टीन ने पकड़े गए आरोपियों को नामली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना स्थल नामली थाना क्षेत्र का होने के कारण नामली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि संजय के विरुध्द रतलाम औद्योगिक क्षेत्र में भी अवैध रुपए मांगने का प्रकरण दर्ज है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds