November 15, 2024

झूठी वाहवाही लूट रही प्रदेश सरकार-सासंद भूरिया

रतलाम,26 सितम्बर(इ खबरटुडे)। प्रदेश में स्वास्थ्य, सडक़ एंव अन्य सेवाओं की हालत खराब है। आम जनता को मुलभूत सुविधाए तक नहीं मिल पा रही है। भ्रष्टाचार से लोग परेशान हो गए है और प्रदेश सरकार सिर्फ झूठी वाहवाही लूट रही है। यह बात रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षैत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में कही। सासंद श्री भूरिया स्थानीय रायल कालेज केम्पस में सोमवार दोपहर को पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
सज्जनमिल की राशी हमारे प्रयासों का नतीजा

सासंद श्री  भूरिया ने सज्जनमिल के मजदूरों को मिली राशी के सबंध में कहा कि वे इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। उन्होने सासंद चुनाव जीतने के बाद भी इसके लिए प्रयास किया, लेकिन अभी भी भाजपा सरकार द्वारा सभी मजदूरों को राशी नहीं दी गई है। शेष रहे मजदूर परेशान हो रहे है।
पेशंन घोटाले की जांच हो
सांसद कांतिलाल भूरिया ने नगर निगम में पेशंन घोटाले की बात कहते हुए इसकी जांच की मांग की। उन्होने कहा कि फर्जी खाते के माध्यम से पेंशन की राशी में भ्रष्टाचार किया गया। विधवा पेंशन को पुरुषों के नाम पर निकाली गई। इसकी जांच होनी चाहिए।
स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब
सासंद श्री  भूरिया ने स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होने रतलाम के जिला अस्पताल और बाल चिकीत्सालय की बात करते हुए कहा कि बाल चिकीत्सालय में बच्चों का बरामदे में इलाज किया जा रहा है। बाहर से दवाई मंगाई जा रही है। जिला अस्पताल में भी जमीन पर लेटाकर उपचार किया जा रहा है। मरीज और जनता परेशान है । उन्होंने जिला अस्पताल में बरामदे की छत गिरने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक उस मामले में कार्रवाई नहीं होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
सडक़ निर्माण में भ्रष्टाचार
सासंद श्री  भूरिया ने नगर निगम प्रशासन पर भी निशाना साधा। उन्होने बारिश में खराब हुई सडक़ो की चर्चा करते हुए कहा कि जो सडक़े हाल ही में बनी थी, वह भी पुरी तरह उखड गई है, इससे सडक़ों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है। उन्होने सडक़ निर्माण के दौरान नाली नहीं बनाने और फोरलेन को लेकर भी योजनाबध्द तरीके से कार्य नहीं होने के आरोप लगाए।
संगठन के सवाल पर बोले भूरिया
पत्रकार वार्ता के दौरान जब सासंद श्री  भूरिया से सवाल पूछा गया कि उन्होने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर जो आरोप लगाए है, उसकों लेकर स्थानीय स्तर पर शहर एंव जिला कांग्रेस क्यों नही सडक़ों पर उतरा तो श्री  भूरिया ने कहा कि कांग्रेस की और से समय-समय पर समस्याओं को लेकर आंदोलन किए जाते है, लेकिन भाजपा सरकार कुभंकर्णी निंद में सोई है, उस पर इनका कोई असर नहीं होता है।
उरी हमले पर बोले भूरिया
उरी हमले के सबंध में सांसद श्री  भूरिया ने कहा कि  कैन्द्र सरकार की सुरक्षा चूक के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही है। स्वंय रक्षामंत्री ने स्वीकार किया है कि सुरक्षा में चुक हुई है। पहले पठानकोट में हमला हुआ और प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया। अब उरी में हमला हो गया है। प्रधानमंत्री सिर्फ भाषण दे रहे है। उन्होने कैन्द्र सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
यह थे मौजुद
पत्रकारों से चर्चा के अवसर पर कांग्रेस नेता बंशीलाल गांधी, प्रमोद गुगालिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा(मामा), विक्रम भूरिया, मेहमूद खान, अदिती दवेसर, वासीफ काजी, मंसूर अली पाटौदी, सुनील पारिख, नासीर कुरैशी आदि मौजुद थे।

You may have missed

This will close in 0 seconds