November 23, 2024

झिंझरकांड में 12 मृतकों की बिसरा रिपोर्ट में टाक्सीक सस्पेंस मिला

उज्जैन,20 अक्टूबर (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार )। झिंझरकांड में मृतकों के पोस्टमार्टम में बिसरा संरक्षित करवा कर पुलिस ने जांच के लिए सागर स्थित लेब को भेजा था।सागर लेब से 12 मृतकों की बिसरा जांच की रिपोर्ट उज्जैन पुलिस को मिल गई है।इसमें लेब ने टाक्सीक सस्पेंस बताया है।

एएसपी अमरेंन्द्रसिंह के मुताबिक बिसरा जांच रिपोर्ट पुलिस जांच में गहन आधार है।12 मृतकों की जांच रिपोर्ट मिल गई है।इस आधार पर पुलिस जांच की कार्रवाई आगे बढेगी । जानकारों का कहना है कि जांच रिपोर्ट ने स्पष्ट कर दिया की झिंझर में मैथेनाल रासायनिक एलीमेंट के कारण ही संबंधित पीने वाली की मौत हुई है। एथेनाल रासायनिक एलीमेंट शराब के रूप में पेय होता है। मैथेनाल रासायनिक एलीमेंट जहरीला होता है।

नवागत एसपी ने केस का रिव्यू किया-
मंगलवार को नवागत पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने झिंझरकांड का रिव्यू किया।महाकाल दर्शन के बाद उन्होंने कार्यालय में प्रभार संभालने के साथ ही पुरे मामले की सिरे से जानकारी ली।इससे पूर्व वे नीलगंगा थाना अंतर्गत 8 वर्षीय बालक की हत्या के घटनास्थल पहुंचे और पुलिस अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।देर शाम खाराकुंआ थाना पहुंचकर उन्होने झिंझर कांड का रिव्यू किया।

श्री शुक्ला के अनुसार केस डायरी देखने के साथ ही विवेचना अधिकारी थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर से जानकारी ली प्रकरण के विभिन्न पहलुओं को जानने के बाद उन्होंने केस को बिल्डप करने के लिए कहा गया है।उनके अनुसार बिसरा रिपोर्ट से साफ हो गया है कि जहरीली शराब पीने से ही ये मौत हुई।प्रकरण के सभी तकनीकी पक्षों को जानकर पूर्ण सुदृढरूप से तैयारी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।आशय यही है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले।

कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि-
जहरीली शराब पीने से मृत हुए लोगों शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं विभिन्न मार्गों से कैंडल मार्च भी निकाला गया। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक सोनी के अनुसार शहर मैं प्रशासन की लापरवाही से जहरीली शराब पीने से मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में मंगलवार शाम 7:00 बजे कैंडल मार्च निकाला गया।

कैंडल मार्च गोपाल मंदिर, मावा बाजार, मिर्जा नईम बेगम मार्ग, तेलीवाड़ा, कंठाल, सती गेट, सराफा होकर छत्री चौक पर समाप्त हुआ। छत्रीचौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । मृतकों को मोमबत्ती लगाते हुए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कई कांग्रेस जन मौजूद थे

You may have missed