January 25, 2025

झाड़ियों में मिला नवजात, अस्‍पताल में किया भर्ती

thandla_child

थांदला (झाबुआ),09 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।थांदला से 7 किमी दूर परवलिया गांव के निकट फाटे पर झाड़ियों में करीब डेढ़ माह का नवजात शिशु मिला। जब रोने की आवाज आई तो पास ही रहने वाले पालसिंह डामोर पहुंचे और झाड़ियों से शिशु को उठा कर घर लाए।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी। वहां से सूचना पर 108 टीम के डॉ. रवि शर्मा और राजेंद्र धाकड़ पहुंचे और शिशु को थांदला शासकीय चिकित्सालय लाए।

शिशु रोग विशेषज्ञ मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमलेश परस्ते ने बताया कि बच्चा स्वस्थ है और इलाज किया जा रहा है। शिशु रोग पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

You may have missed