November 18, 2024

झालानी यातायात एजेन्सी पर प्रशासन का छापा,उजागर हुए कई फर्जी दस्तावेज

हजारो की मात्रा में गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड ,लाइसेंस बरामत

रतलाम 14 फरवरी(इ खबरटुडे)।आज रतलाम में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया जहाँ एसडीएम और तहसीलदार ने महू रोड स्थित झालानी यातायात एजेन्सी पर छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में कई राज्यो के रजिस्ट्रेशन कार्ड ,लाइसेंस बरामत किये है और साथ ही आरटीओ ऑफिस की कई फाइले भी जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि जनसुनवाई में झालानी यातायात एजेन्सी के खिलाफ कई शिकायते मिल रही थी। जिसके चलते आज प्रशासन इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जन सुनवाई में कलेक्टर को वैभव जाधव नामक व्यक्ति ने शिकायत की थी। वैभव ने बताया की गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के लिए हम से ६०० रूपये की जगह २३०० रूपये मागे जा रहे थे .,जिस के बाद कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने एसडीएम सुनील झा और तहसीलदार को कार्यवाही के निर्देश दिए जिसके चलते आज यह छापे मार कार्यवाही की गई। कार्यवाही में भारत के कई राज्यो के आरटीओ के रजिस्ट्रेशन कार्ड और ऐसी कई सरकारी सीले मिली है जिन्हे केवल परिवहन विभाग ही जारी करता है।साथ हजारो की मात्रा में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कार्ड ,लाइसेंस बरामत किये है।
झालानी यातायात एजेन्सी सील कर प्रशासन ने करीब तीन पेटी दस्तावेज जब्त किये। साथ पुलिस ने यातायात एजेन्सी के संचालक को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताज की जार ही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले ओर भी बड़े खुलासे हो सकते है।

You may have missed