mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

झारखंड में चुनाव से पहले नक्सलियों का तांडव, ASI समेत चार पुलिसकर्मी शहीद

रांची,23 नवंबर ( इ खबर टुडे). झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने बड़ा तांडव किया है. लातेहार जिले के चंदवा थानाक्षेत्र में शुक्रवार को नक्सलियों ने सरकारी कार में सवार पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस नक्सली हमले में एक एएसआई समेत चार जवान शहीद हो गए. उल्लेखनीय है कि 30 नवंबर को राज्य में पहले चरण के लिए मतदान होने हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, चंदवा थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने घात लगाकर पीसीआर वैन को निशाना बनाया. यह हमला चंदवा थाने से कुछ ही दूरी पर हुआ है. इस नक्सली हमले में शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान एएसआई सुकरा उरांव और होमगार्ड के जवानों सिकंदर सिंह, जमुना प्रसाद और शंभू प्रसाद के रूप में हुई है.

मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने जताया शोक
इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कि कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘लातेहार में वीर जवानों पर किया गया हमला कायरता है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा झारखण्ड और देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.’

Related Articles

Back to top button