झाबुआ में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप
झाबुआ,14 मई (इ खबरटुडे)।बुधवार देर रात को झाबुआ को दूसरी रिपोर्ट मिली और इसने झाबुआ शहर को हिला दिया। यहां एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ग्रीन जोन बने झाबुआ जिले में अभी तक दो केस ही आए थे।
पहली कोरोना पॉजिटिव तो कल मिली रिपोर्ट में वापस नेगेटिव पाई गई। 10 मई को दूसरा केस झाबुआ शहर से आया था। कोरोना पॉजिटिव निकला व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग में वाहन चालक है। उससे सीधे संपर्क में आने वालों के 31 सैंपल भेजे गए थे। दो बार मे इन सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली।
पहले मिली 26 रिपोर्ट नेगेटिव मिली तो झाबुआ में खुशी का माहौल हो गया। फिर रात 12.30 बजे बची हुई 5 रिपोर्ट मिली और सभी पॉजिटिव पाए गए। सभी कोरोना मरीज के रिश्तेदार हैं और एक ही इलाके के हैं। प्रशासन ने पहले ही इस इलाके को सील कर रखा है।