mainखबरे जिलों सेझाबुआब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

झाबुआ जिले में अनाज व्यापारियों से 8.25 लाख की लूट

पेटलावद,21 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। झाबुआ जिले के पेटलावद में एक अनाज व्यापारी दो भाइयों के साथ 8.25 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पेटलावद के महावीर कॉलोनी निवासी मणिलाल पटवार और दिलीप कुमार पटवा अनाज का व्यवसाय करते हैं।

रायपुरिया पुलिस को दिए अपने बयान में उन्होंने बताया कि दोनों ग्राम बेकल्दा में हर शुक्रवार को होने वाले हाट में अनाज खरीदने के लिए जा रहे थे।

अपनी कार(एमपी 45 सी 1538) से दुकान पहुंचे और जैसे ही दिलीप कुमार पटवा पैसों से भरा बैग लेकर उतरे तो मुंह पर कपड़ा बांधे दो बाइक सवारों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और बैग छीनकर भाग गए।

जिससे उनके दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई। बैग में 8.25 लाख रुपए रखे थे। दोनों भाई बाइक का नंबर नहीं देख पाए। पुलिस ने इस मामले में धारा 379 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button